Wednesday, 28 October 2015

UPTET Breaking News:एनसीटीई के आदेश के बाद शिक्षामित्रों को जगी उम्मीद

एनसीटीई के आदेश के बाद शिक्षामित्रों को जगी उम्मीद

इलाहाबाद । हाईकोर्ट की ओर से समायोजन निरस्त होने के बाद निराश शिक्षामित्रों को एनसीटीई की ओर से प्रदेश के मुख्य सचिव को लिखे के गए पत्र के बाद उम्मीद जगी है। शिक्षामित्रों ने केंद्र सरकार की ओर से की गई इस पहल की सराहना की है। एनसीटीई की ओर से अगस्त 2010 तक शिक्षा मित्र बने लोगों को टीईटी से छूट दिए जाने के आदेश का उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने स्वागत किया है।
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अश्वनी त्रिपाठी ने एनसीटीई एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के
जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने प्रांतीय नेताओं एवं शिक्षामित्रों को बधाई दी है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मीडिया प्रभारी संतोष शुक्ल ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से की गई पहल के बाद एनसीटीई की ओर से शिक्षामित्रों के लिए टीईटी में दी गई छूट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की एक पहल के बाद टीईटी की बड़ी अड़चन दूर हो गई है। उन्होने शिक्षामित्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है





No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti