Tuesday, 13 October 2015

UPTET 72825 Teacher Jobs:नियुक्ति की मांग को लेकर सचिव का घेराव

 नियुक्ति की मांग को लेकर सचिव का घेराव


इलाहाबाद । प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से घोषित 72825 शिक्षकों की भर्ती में प्रशिक्षण के बाद परीक्षा पास कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों ने सोमवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का घेराव किया। घेराव केदौरान प्रशिक्षु शिक्षकों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मांग की कि छह माह का प्रशिक्षण पूरा कर लिए जाने के बाद उनको प्राथमिक विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति दी जाए। दूसरे चरण की परीक्षा की तिथि घोषित की जाए। अपनी मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षक सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं।

प्रशिक्षु शिक्षकों ने कहा कि प्रशिक्षण की अवधि का मानदेय भुगतान करवाया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर की ओर से बर्खास्त शिवकुमार पाठक की बहाली के हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी उनको बहाल करने का आदेश जारी नहीं किया गया है। घेराव के दौरान लगभग एक हजार प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद रहे। प्रशिक्षु शिक्षकों से बातचीत के दौरान सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने कहा कि इस संबंध में आदेश प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को जारी करना है। उनकी ओर से सहमति मिलते ही उनके कार्यालय की ओर से प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया जाएगा। सचिव के साथ बातचीत के दौरान शिवकुमार पाठक, सुजीत सिंह, राजेश पांडेय, अनिल वर्मा सहित कई अन्य मौजूद रहे। यूपीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अनुराग सिंह ने बताया कि विज्ञापन में स्पष्ट है कि प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि से एक माह के भीतर मौलिक नियुक्ति प्रदान कर दी जाए। 21 अक्तूबर तक नियुक्ति नहीं होने पर विज्ञापन केनियमों की अवहेलना हो सकती है। प्रशिक्षु शिक्षक सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय पर सोमवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिए हैं। उनका अनशन प्रात: 10 से शाम पांच बजे तक प्रतिदिन चलेगा। प्रशिक्षु शिक्षकों की वार्ता के दौरान बेसिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव अशोक गुप्ता,उप सचिव डॉ. स्कंद शुक्ल, क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस नीति द्विवेदी, शिक्षा निदेशालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रंगनाथ मिश्र भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti