Tuesday, 20 October 2015

UPTET 72825 Primary Teacher Bharti: मानदेय भुगतान के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों का धरना

मानदेय भुगतान के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों का धरना

प्रतापगढ़। मानदेय भुगतान की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। कार्य बहिष्कार करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि जनवरी 2015 से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद आज तक मानदेय भुगतान नहीं किया गया है।
प्राइमरी स्कूलों में तैनाती पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को बीएसए कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि प्रशिक्षु शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने से साथी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहाकि प्रशिक्षु शिक्षकों का शोषण बर्दास्त नहीं होगा। प्रशिक्षु शिक्षकों ने मंगलवार से स्कूलों में मौजूद रहकर शिक्षण कार्य करने को कहा है। धरने में शामिल प्रशिक्षु शिक्षकों ने बताया कि वित्त एवं लेखाधिकारी रामपाल ने अविलंब मानदेय का भुगतान का आश्वासन दिया है। इस मौके पर विष्णु सिंह, राजेश मौर्य, आशीष मिश्र, अजय मिश्र, प्रभजीत कौर, नीतू आदि उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti