15 हजार भर्ती में प्राइवेट बीटीसी-12 ने मांगा मौका
इलाहाबाद:प्राइवेट कॉलेजों से 2012 बैच में बीटीसी करने वालों ने 15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में अवसर देने की मांग की है। इन अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में ज्ञापन दिया।दिसम्बर 2014 में शुरू हुई भर्ती में 5 मार्च तक आवेदन लिए गए जिसमें 2011 व 2012 बैच के सभी बीटीसी प्रशिक्षुओं ने फार्म भरा। इसके बाद डीएड विशेष शिक्षा के लिए अप्रैल में फिर वेबसाइट खुली तो निजी संस्थान के उन अभ्यर्थियों ने भी आवेदन कर दिया जिनका रिजल्ट लेट घोषित हुआ।
आयुसीमा में संशोधन के कारण अर्ह अभ्यर्थियों व बीटीसी 2004, 2007 व 2008 बैच के लिए साइट सितम्बर में फिर खोली गई तो निजी संस्थान से बीटीसी-2012 बैच के उन प्रशिक्षुओं ने आवेदन कर दिया जिनका रिजल्ट बाद में घोषित हुआ। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने 10 अक्तूबर के आदेश में द्वितीय व तृतीय चक्र में आवेदन करने वाले 2012 बैच के अभ्यर्थियों को मदरलिस्ट से बाहर करने का आदेश जारी कर दिया। बीटीसी प्रशिक्षुओं ने हाईकोर्ट में याचिका की जिस पर इन अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में शामिल करने का आदेश हुआ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.