बेसिक शिक्षा परिषद ने स्वीकारी हकीकत, 15 हजार शिक्षक भर्ती एक वर्ष लेट
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय की कार्यशैली तार-तार हो गई है। परिषद को प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती का सारा रिकॉर्ड एक पखवारे पहले ही मिल चुका था। आठ दिन आवेदनों की छानबीन चली और अब काउंसिलिंग 26 अक्टूबर से शुरू करने का आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि इसमें दो राउंड की काउंसिलिंग के बाद अनंतिम सूची जारी करने के समय पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि उसी समय दीपावली का अवकाश हो जाएगा। 1बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया एक साल की देरी से चल रही है।
पिछले साल दिसंबर 2014 में भर्ती का शासनादेश हुआ था। उसी के बाद से आवेदन लेने का सिलसिला जारी हुआ। उसके बाद से लेकर अब तक तीन बार विभाग ने अलग तारीखों में आवेदन लिए। 15 सितंबर को आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी भी हो गई। इसके बाद भी काउंसिलिंग को लेकर अफसरों की हीलाहवाली जारी थी। विभाग लगातार देरी के लिए एनआइसी को दोषी ठहरा रहा था। अफसरों ने यह भी नहीं सोचा जिस तेजी एवं पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं उसी व्यवस्था को वह झुठला रहे हैं। क्या यह संभव है कि आवेदन लेने के बाद रिकॉर्ड भेजने में एनआइसी को 25 दिन लगेंगे, जबकि तीसरे चरण में 25 दिन तक तो आवेदन भी नहीं लिए गए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.