Monday, 12 October 2015

Latest 72825 PRT Teacher Bharti News:प्रशिक्षुओं की मांग

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण प्रदर्शन
 
मौलिक नियुक्ति की मांग कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने कड़ी सरक्षा के बीच शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। धारा 144 प्रभावी होने के बावजूद शिक्षा निदेशालय में सैकड़ों प्रशिक्षुओं के जुटने की सूचना मिलने पर सीओ सिविल लाइंस नीति द्विवेदी ने फोर्स के साथ पहुंचकर समझाने-बुझाने की कोशिश की। लेकिन प्रशिक्षु शिक्षक अपनी जिद पर अड़े रहे। दोपहर बाद पुलिस ने प्रशिक्षुओं को हिरासत में लेने के लिए वज्र वाहन भी मौके पर मंगा लिए। शाम को जिला प्रशासन के अफसरों ने वार्ता कर धरना समाप्त करने का प्रस्ताव रखा। प्रशिक्षु शाम 5 बजे धरना समाप्त करने पर सहमत हो गए। लिहाजा पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।



प्रशिक्षुओं की मांगे


1. भर्ती प्रक्रिया में चयनित ऐसे प्रशिक्षु शिक्षक जिन्होंने छह महीने का प्रशिक्षण पूरा करने के साथ मूल्यांकन परीक्षा पास कर ली है उन्हें सहायक अध्यापक पद पर तत्काल मौलिक नियुक्ति दी जाए।


2. शिव कुमार पाठक को बीएसए सुल्तानपुर द्वारा बर्खास्त किए जाने पर हाईकोर्ट का स्थगनादेश आने के बावजूद कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया। लिहाजा उन्हें प्रशिक्षु शिक्षक पद पर बहाल किया जाए।

3. लगभग 15 हजार प्रशिक्षु जिन्होंने अपना छह महीने का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है उनके लिए द्वितीय बैच की मूल्यांकन परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया जाए।

4. छह माह का प्रशिक्षण पूरा कर चुके सभी प्रशिक्षुओं को छह महीने का मानदेय एवं अतिरिक्त शिक्षण-प्रशिक्षण कार्य का मानदेय दिया जाए।

5. 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 में रिक्त लगभग 14 हजार पदों पर भर्ती जल्द से जल्द पूरी की जाए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti