Saturday, 24 October 2015

72825 PRT Joining Letter Latest News:खत्म हुआ इंतजार, प्रशिक्षु शिक्षक बनेंगे सहायक अध्यापक

खत्म हुआ इंतजार, प्रशिक्षु शिक्षक बनेंगे सहायक अध्यापक


चार साल के लंबे इंतजार के बाद अब 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक के पद का मौलिक नियुक्ति पत्र मिलेगा। कई जिलों ने काउंसलिंग के लिए विज्ञापन निकालना शुरू कर दिया है। प्रशिक्षु शिक्षकों ने 2011 नवम्बर में इस पद के लिए आवेदन किया था। 43 हजार प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र दिया जाना है।

मैनपुरी में 27, बदायूं में 30 अक्तूबर, गोरखपुर में 28, सोनभद्र में 30 अक्तूबर, महाराजगंज व अमरोहा में 3 नवम्बर से काउंसलिंग शुरू करने के लिए विज्ञप्ति जारी की गयी है। वहीं कुशीनगर, बलरामपुर, उरई, बस्ती, लखीमपुर, उन्नाव, गाजीपुर, रामपुर, एटा, मिर्जापुर, सुलतानपुर, देवरिया, बरेली, बहराइच, शाहजहांपुर, रायबरेली आदि ने भी
विज्ञापन जारी कर दिया है।

कई स्कूलों का लिया जाएगा विकल्प
पहले सभी वर्गों और श्रेणियों की महिलाओं और विकलांग अभ्यर्थियों से  स्कूलों का विकल्प भरवाया जाएगा। स्कूलों की तैनाती में महिलाओ और विकलांगों को वरीयता मिलती है। हर प्रशिक्षु से तीन या पांच स्कूलों का विकल्प लिया जाएगा और इसके बाद तैनाती दी जाएगी।

सारे प्रमाणपत्र देखे जाएंगे
काउंसलिंग के दौरान सारे प्रमाणपत्र देखे जाएंगे और मूल प्रमाणपत्र जमा किए जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रमाणपत्रों की दो सत्यापित प्रतियों की फाइल, अपनी फोटो और प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा का मूल प्रमाणपत्र जमा करना होगा। इसके बाद ही सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। 10 नवम्बर तक नियुक्ति पत्र जारी किए जाने हैं।

चार वर्ष पहले किया था आवदेन
प्रशिक्षु शिक्षकों ने सहायक अध्यापक पद के लिए चार वर्ष पहले आवेदन किया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। अभी तक 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों ने छह महीने का प्रशिक्षण पूरा कर परीक्षा पास की है। परीक्षा पास करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस भर्ती में अभी तक लगभग 58 हजार प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती हो चुके हैं। बचे हुए 15 हजार प्रशिक्षु शिक्षक छह महीने का प्रशिक्षण पूरा कर परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti