एलयू में फिर पकड़ी गईं 225 फर्जी मार्कशीट
लखनऊ मंडल की फर्जी मार्कशीटों की संख्या हुई 585
लखनऊ यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्कशीट का खुलासा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एलयू में एलटी ग्रेड भर्ती की 225 मार्कशीट और फर्जी पाई गईं। सूत्रों के मुताबिक इसमें लखनऊ मंडल की मार्कशीटों की संख्या लगभग 135 है जबकि 90 फर्जी मार्कशीट मुरादाबाद की होने की बात कही जा रही है। मालूम हो कि इससे पहले एलटी ग्रेड में ही लखनऊ मंडल से 350 मार्कशीट फर्जी पकड़ी जा चुकी हैं। इन्हें मिलाकर लखनऊ मंडल की फर्जी मार्कशीटों की संख्या 585 हो गई है।
माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर फर्जी मार्कशीट का इस्तेमाल किया गया है। एलयू ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ को इसकी जांच सौंप दी है। अब तक एलयू में विभिन्न जिलों से आई फर्जी मार्कशीटों की संख्या 810 हो चुकी है।
अप्रैल में पकड़ा था पहला मामला
पहला मामला अप्रैल में लखीमपुर खीरी से आया था। इसमें 46 अभ्यर्थियों ने बीपीएड में फर्जी मार्कशीट लगाई थी। इसके बाद लखनऊ मंडल में एलटी ग्रेड की 350 मार्कशीट फर्जी पकड़ी गई। इसी क्रम में लखीमपुर खीरी की एलटी ग्रेड की भी 121 फर्जी मार्कशीट पकड़ी गई। वहीं मीरजापुर से 114, मेरठ से 21 और इलाहाबाद की आठ मार्कशीट फर्जी पकड़ी गई। इस मामले में संयुक्त शिक्षा निदेशक सुत्ता सिह ने वजीरगंज थाने में 123 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। अब पूरे मामले की जांच एसटीएफ को दे दी गई है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.