तैनाती का आदेश नहीं
चित्रकूट:टीईटी संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को बीएसए कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को ज्ञापन भेजा। इसमें तैनाती का शासनादेश जारी न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
बीएसए को दिए ज्ञापन में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा कि 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक और 2011 में चयनित अभ्यर्थी हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा प्रशिक्षु शिक्षकों की प्रथम चरण में कराई गई परीक्षा का परिणाम 21 सितंबर को घोषित किया जा चुका है। हमारी तैनाती एक महीने के
अंदर की जानी थी। अभी तक शासनादेश नहीं जारी किया गया। इन प्रशिक्षु शिक्षकों ने ये भी कहा कि हमने छह माह का प्रशिक्षण भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। द्वितीय चरण की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया जाए।बीएसए को दिए ज्ञापन में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा कि 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक और 2011 में चयनित अभ्यर्थी हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा प्रशिक्षु शिक्षकों की प्रथम चरण में कराई गई परीक्षा का परिणाम 21 सितंबर को घोषित किया जा चुका है। हमारी तैनाती एक महीने के
प्रशिक्षण अवधि के दौरान सात हजार तीन सौ रुपये प्रतिमाह के हिसाब से मानदेय भी दिए जाने की मांग की। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अगर समस्याओं का निपटारा नहीं किया गया तो वे लोग धरना प्रदर्शन करेंगे। मौके पर अभिषेक पांडे, आशीष पटेल, शिवकुमार, वंदना वर्मा, मंजू अवस्थी, स्फूर्ति सक्सेना, शिखा, ऋचा जायसवाल, प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.