समायोजन के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे शिक्षामित्र
बीजपुर (सोनभद्र): विवादों से घिरी शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट को रद्द कराने एवं शिक्षामित्रों के संपूर्ण समायोजन के लिए शिक्षामित्र अब अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगे। उक्त निर्णय मंगलवार को म्योरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय धरतीडॉड़ पर आयोजित शिक्षा मित्र संघ के संयुक्त मोर्चा की बैठक में लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष अजय ¨सह ने कहा कि जिस पात्रता परीक्षा टेट 2011 को पास
करने वाले बीएडधारी अपनी योग्यता के गीत गा रहे हैं उसकी कलई अब धीरे-धीरे खुलने लगी है। टेट 2011 के हजारों प्रमाण पत्र फर्जी एवं कूटरचित पाये जा चुके है। टेट 2011 में फर्जीवाड़ा कराने के आरोप में सचिव संजय मोहन आज तक जेल में बंद है। ऐसे में टेट 2011 के आधार पर भर्ती करना अन्याय है। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष अजय ¨सह ने कहा कि जिस पात्रता परीक्षा टेट 2011 को पास
शिक्षामित्र संघ एनसीटीई मानव संसाधन मंत्रालय एवं प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर टेट 2011 एवं उसके आधार पर प्रदेश में हो रही भर्तियों को रद्द करने की मांग करेगा। च्वाला प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षा मित्र दिल्ली में भारी संख्या में पहुंच कर एनसीटीई एवं केंद्र सरकार को अवगत करायेंगे कि उनके 14 वर्षों के अनवरत सेवा को दर किनार कर घोर अन्याय किया गया है। पुष्पा देवी एवं शालिनी जायसवाल ने कहा कि दिल्ली में 5 अक्टूबर से आयोजित धरना प्रदर्शन में महिलाएं भी अपने हक एवं सम्मान के लिए घरों से बाहर निकलकर दिल्ली पहुंचेंगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि म्योरपुर ब्लाक के शिक्षा मित्र 4 अक्टूबर की सुबह बस से दिल्ली के लिए सैकड़ों की संख्या में रवाना होंगे। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष अजय ¨सह एवं संचालन मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर सुजीत, प्रमोद, अमीना खातून, सीमा राय, गौरी शंकर, विरेन्द्र देव, जसवंत प्रसाद, देव कुमार, राजेश ¨सह, श्यामाचरण, सीयाराम, विजयी लाल सहित सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.