पांच को दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे शिक्षामित्र
इलाहाबाद : शिक्षामित्र एनसीटीई (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) के नियमों में संशोधन की मांग को लेकर पांच अक्टूबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। यह निर्णय गुरुवार को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन व प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की संयुक्त बैठक में पदाधिकारियों ने लिया।
शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में हुई बैठक को संबोधित करते हुए आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षामित्रों को अपनी लड़ाई स्वयं लड़नी होगी। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप मांग की जाएगी कि जिस तरह से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व उत्तराखंड में शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट दी गई है,
उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी शिक्षामित्रों को छूट दी जानी चाहिए। अध्यक्षता सुरेंद्र पांडेय ने की। मुकेश पटेल, आलोक यादव, नौशाद अहमद, अरुण सिंह, आलोक यादव, मोहम्मद अख्तर, राजेश गौतम, विनोद भारतीया, लाल जी तिवारी, सुमन तिवारी, शिव पूजन सिंह, संदीप तिवारी, शारदा शुक्ला, वीरेंद्र यादव, संतोष यादव, अभिनव त्रिपाठी आदि रहे। संचालन जर्नादन पांडेय ने किया। शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में हुई बैठक को संबोधित करते हुए आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षामित्रों को अपनी लड़ाई स्वयं लड़नी होगी। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप मांग की जाएगी कि जिस तरह से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व उत्तराखंड में शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट दी गई है,
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.