Friday, 25 September 2015

UPBTC-2014 Counseling/फाइलें जमा न करने पर लगाया जाम

फाइलें जमा न करने पर लगाया जाम





मैनपुरी। बीटीसी सत्र 2014 में प्रवेश प्रक्रिया के काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ तीसरे दिन भी डायट पर लगी रही। डायट प्रशासन ने काउंसलिंग के लिए जमा की जा रही फाइलों को लेने से इंकार करने के कारण अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा। इसके चलते अभ्यर्थियों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया और डायट प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जाम लगने की जानकारी पर उपजिलाधिकारी के अलावा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभ्यर्थियों को समझाया। वहीं न मानने पर पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग करते हुए अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया।

उल्लेखनीय है कि डायट प्रशासन द्वारा वर्ष 2014 की बीटीसी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर 22 सितंबर को तीसरे चरण की काउंसलिंग कराने के लिए कटआफ जारी की थी। उसी दिन सभी वर्गों की काउंसलिंग भी होनी थी। जिस कारण डायट पर अभ्यर्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। जिसे देख डायट प्रशासन के हाथ पैर फूल गये, बाद में प्राचार्य शैलेंद्र सिंह वर्मा ने कर्मचारियों को कई काउंटर खुलवाकर फाइलों को बिना रिसीविंग के जमा करवाने का निर्देश दिए थे। अभ्यर्थियों की फाइलों को मंगलवार की रात्रि दो बजे तक जमा किया गया था। बुधवार को भी उपजिलाधिकारी के निर्देश पर छूटे हुए अभ्यर्थियों की फाइलों को जमा किया गया था। इसके चलते डायट पर फाइलों को जमा करने का तांता गुरुवार को भी लगा रहा। डायट प्रशासन द्वारा फाइलों को जमा न करने अभ्यर्थी भड़क गए और जीटी रोड पर जाम लगा दिया। साथ ही जमकर डायट प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। साथ ही आरोप लगाया कि पैसे देने वालों की फाइलें जमा की जा रही हैं। जाम की सूचना पर उपजिलाधिकारी एमपी गुप्ता थाना प्रभारी निरीक्षक आरवी शर्मा ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर अभ्यर्थियों को समझाया। एसडीएम ने प्राचार्य से वार्ता की इसके बाद भी उन्होंने फाइलें जमा करने मना कर दिया। इस पर अभ्यर्थी भड़क गए। वहीं पीएसी एवं पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग करते हुए अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया। डायट प्राचार्य शैलेंद्र सिंह वर्मा का कहना है कि नियम के विरुद्ध फाइलें जमा नहीं हो सकती। डायट परिसर में अभ्यर्थियों की फाइलों की छटनी की जा रही है। अभ्यर्थियों को शांति बनाए रखनी चाहिये।


एडीएम से करें शिकायत
मैनपुरी। डीएम चंद्रपाल सिंह ने डायट से संबंधित सभी शिकायतों के लिए एडीएम सूर्यमणि लाल चंद्र को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को डायट से संबंधित शिकायत है तो वह एडीएम को लिखित में शिकायती पत्र दे सकता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti