टीईटी पास ने शिक्षा मित्रों के खिलाफ खोला मोर्चा
लखनऊ । टीईटी पास बीएड डिग्रीधारियों ने शिक्षा मित्रों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। टीईटी संघर्ष मोर्चा का कहना है कि हाईकोर्ट ने शिक्षा मित्रों के समायोजन को अवैध ठहरा दिया है। इसके बाद भी राज्य सरकार शिक्षा मित्रों के साथ होने का बयान लगातार जारी कर ही है। टीईटी संघर्ष मोर्चा के डॉ. राजीव शर्मा, एमपी सिंह, ब्रजेश कुमार, अतुल कुमार गौतम आदि ने कहा है कि प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों में सहायक
अध्यापक पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों के होने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है, जबकि शिक्षा मित्रों की वकालत की जा रही है। टीईटी संघर्ष मोर्चा ने इस संबंध में रविवार को एक बैठक कर शासन सेे अनुरोध किया है कि टीईटी पास बीएड वालों के साथ न्याय करते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा देने पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.