डायट में पहले दिन 40 अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश
बीटीसी प्रशिक्षण 2014 के लिए शनिवार को भी होगा प्रवेश
बीटीसी प्रशिक्षण 2014 के लिए शनिवार को भी होगा प्रवेश
इलाहाबाद। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बृहस्पतिवार को बीटीसी प्रशिक्षण 2014 में 40 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। डायट प्राचार्य की ओर से बुधवार को पहली और दूसरी काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए अभ्यर्थियों को प्रवेश बृहस्पतिवार और शनिवार को प्रवेश के लिए बुलाया था। डायट की ओर से जारी कॅट ऑफ को दो वर्गों में बांटा गया है। पहली में डायट और दूसरी में निजी बीटीसी कॉलेजों में प्रवेश लेने वालों का विवरण जारी किया गया है। डायट की वेबसाइट पर प्रवेश संबंधी जानकारी देख सकते हैं।
पहले दिन प्रवेश लेने वालों में मात्र डायट के लिए चयनित 40 अभ्यर्थी शामिल रहे। इन अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा करने के साथ अपनी सीट पक्की करवाई। शुक्रवार को बकरीद के अवकाश के बाद अब शनिवार प्रवेश होगा। शनिवार को अभ्यर्थी डॉयट की ओर से जारी मेरिट के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं।
डॉयट प्रवेश की मेरिट
महिला कला वर्ग में जहां 229.70, विज्ञान वर्ग में 238.52 पुरुष कला वर्ग में 229.04 और विज्ञान वर्ग में 240.33 है। एससी महिला कला वर्ग में 213.46, विज्ञान वर्ग में 215.67, एससी पुरुष कला वर्ग 213.63, विज्ञान 218.67, एसटी महिला कला वर्ग 207.50, विज्ञान वर्ग 206.54, पुरुष वर्ग कला वर्ग 209.36, विज्ञान वर्ग 207.73, ओबीसी महिला कला वर्ग 225.80, विज्ञान 232.82, ओबीसी पुरुष 223.92 एवं विज्ञान में 232.78, इसके अलावा विशेष आरक्षण कटेगरी में दृष्टिबाधित महिला 208.80, पुरुष 218.47 है, श्रवण बाधित महिला 204.88, पुरुष 210.27, चलनक्रिया महिला वर्ग 222.03, पुरुष वर्ग 230.24, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित महिला वर्ग में 209.59, पुरुष 220.28, भूतपूर्व सैनिक 172.60 है। इसी तरह निजी बीटीसी संस्थानों में प्रवेश की भी सूची जारी की गई है।
निजी बीटीसी कॉलेजों में प्रवेश की मेरिट
निजी कॉलेजों में सामान्य महिला में कला/विज्ञान 217.81/221.21, पुरुष में 216.71/226.20, एससी महिला 201.89/199.82, पुरुष 201.82/204.97, अनुसूचित जनजाति महिला 195.91/152.01, पुरुष 188.31/190.73, पिछड़ा वर्ग महिला 213.53/215.71, पुरुष 211.48/221.54, विशेष आरक्षण में दृष्टिबाधित महिला 201.19, पुरुष 214.78, श्रवणबाधित महिला 200.49, पुरुष 201.87, चलनक्रिया महिला 210.07, पुरुष 208.79, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित महिला 190.40, पुरुष 202.17, भूतपूर्व सैनिक 140 है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.