विज्ञान के 36 और गणित के 47 अभ्यर्थियों को नौकरी का तोहफा
शुक्रवार की शाम तक जारी हो सकती है नई कटऑफ मेरिट
अंतिम दौर में हैं विज्ञान वर्ग की जांच
अंतिम दौर में हैं विज्ञान वर्ग की जांच
प्रतापगढ़। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित, विज्ञान शिक्षकों के चयन में हुए खेल का खुलासा होनेे लगा है। जांच समिति अभी तक जिस नतीजे पर पहुंची है उसमें विज्ञान वर्ग के 36 और गणित वर्ग के 47 अभ्यर्थियों को नौकरी को तोहफा मिला है। हालांकि इस जांच में कुछ लोगों को बाहर का रास्ता भी देखना पड़ सकता है।
जिले के उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित के 229 और विज्ञान के 229 पदों के लिए तैयार चयन सूची में व्यापक अनियमितता मिल रही है। काउंसलिंग के समय उपस्थिति रजिस्टर से हुए मिलान के बाद यह खुलासा हुआ कि हाई मेरिट के जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई थी, उन्हें सूची में अनुपस्थित दिखाया जा रहा था।
चयन समिति से अनुमोदित सूची और उपस्थिति रजिस्टर से मिलान के बाद इस बात का खुलासा होने पर छूटे हुए लोगों को मेरिट सूची में शामिल किया जा रहा है। विभागीय लोगों की मानें तो विज्ञान वर्ग में 36 और गणित वर्ग में 47 नए अभ्यर्थियों का नाम शामिल किया गया है। डायट प्रिंसिपल की अध्यक्षता में गठित जांच समिति गुरुवार को भी चयन सूची की खामियां खोजती रही। ऐसा माना जा रहा है कि शुक्रवार की शाम तक जांच की कार्रवाई पूरी हो जाएगी और विभागीय अधिकारी संशोधित कटआफ मेरिट जारी कर देंगे। जांच समिति के अध्यक्ष प्रभारी डायट प्राचार्य डा. सुनीलदत्त ने बताया कि जांच अभी चल रही है। शुक्रवार की शाम तक जांच पूरी हो सकती है। जिले के उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित के 229 और विज्ञान के 229 पदों के लिए तैयार चयन सूची में व्यापक अनियमितता मिल रही है। काउंसलिंग के समय उपस्थिति रजिस्टर से हुए मिलान के बाद यह खुलासा हुआ कि हाई मेरिट के जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई थी, उन्हें सूची में अनुपस्थित दिखाया जा रहा था।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.