Monday 21 September 2015

UP Shikshmitra bharti:मुख्यमंत्री शिक्षामित्रों से आज करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री शिक्षामित्रों से आज करेंगे मुलाकात

लखनऊ )। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को शिक्षा मित्रों से मुलाकात करेंगे। इसी दौरान वह महाराष्ट्र फॉमूले पर मंथन करने के लिए वहां से शिक्षक एमएलसी कपिल पाटिल की अगुवाई में पहुंचे छह सदस्यीय दल से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान शिक्षा मित्रों के समायोजन या विकल्प पर विचार-विमर्श करेंगे। उधर, शिक्षा मित्रों ने 28 सितंबर को दिल्ली में जंतर-मंतर पर आयोजित धरना स्थगित कर दिया है। संयुक्त मोर्चा ने कहा है कि इसी दिन जाट महासभा जंतर-मंतर पर धरना दे रहा है। इसके चलते इसे स्थगित किया
गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर समायोजन रद्द होने के बाद आंदोलित शिक्षा मित्रों से मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री ने सोमवार का समय दिया है। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में शिक्षा मित्रों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलने जाएगा। मुख्यमंत्री शिक्षा मित्रों से बातचीत के बाद उनके समायोजन के कानूनी लड़ाई या अन्य दूसरे विकल्पों पर निर्णय करेंगे। शिक्षा मित्रों का कहना है कि उत्तराखंड व महाराष्ट्र में बिना टीईटी के ही शिक्षा मित्रों को समायोजित किया गया है। इसके बाद भी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्रों के समायोजन को अवैध ठहरा दिया है।
मुख्यमंत्री इसीलिए महाराष्ट्र से आए छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करेंगे और पूछेंगे किस फॉमूले के तहत वहां शिक्षा मित्रों का समायोजन किया गया है। महाराष्ट्र से शिक्षक एमएलसी की अगुवाई में शिक्षा मित्रों के नेता नवनाथ गेन, रामनयन दुबे, माता चरण मिश्रा, सुभाष मोरे और संजय दुबे आए हैं। शिक्षा मित्र संयुक्त मोर्चे के जितेंद्र कुमार शाही ने बताया कि 28 सितंबर को जंतर मंतर पर आयोजित धरना स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी दिन जाट महासभा का धरना जंतर-मंतर पर है। इसलिए अब दिल्ली में धरने का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti