Sunday 20 September 2015

UP Shikshamitra Bharti:शिक्षामित्रों ने निकाला कैंडिल मार्च

शिक्षामित्रों ने निकाला कैंडिल मार्च


देवरिया : समायोजित शिक्षामित्र संघर्ष समिति की बैठक प्रदेश संरक्षक अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। इसके उपरांत शिक्षामित्रों ने बीआरसी से शहीद स्मारक तक कैंडिल मार्च निकाल विरोध दर्ज कराया। मार्च सिविल लाइंस, डीएम आवास, सुभाष चौक होते गुजरा।

इससे पहले बैठक को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से जल्द समस्या का समाधान होने की उम्मीद, प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार जल्द ही आवश्यक संशोधन कर शिक्षामित्रों के पक्ष में निर्णय करेंगे। उन्होंने कहा कि 21 ¨सतबर को मुख्यमंत्री व संघों की बैठक निर्धारित की गई है। प्रदेश मंत्री रमेश यादव व विद्यानिवास यादव ने कहा कि बीस सितंबर को सलेमपुर के सांसद को ज्ञापन दिया जाएगा।
जिलाध्यक्ष मनेाज ¨सह चंदेल, चंद्रशेखर व जयप्रकाश यादव  ने कहा कि शिक्षामित्र अपनी मेहनत पर शिक्षक बने हैं। इन्हें हटाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि टीईटी के 72825 नियुक्ति को निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट जाएंगे। बैठक को संजय पांडेय, राम योगेंद्र भारती, आनंद प्रकाश यादव ने भी संबोधित किया।
इस दौरान मंटू श्रीवास्तव, विचंडी यादव, हंस राजभर, विनय मिश्र, ज्ञांती, नूरजहां, निवेदिता, अनिता तिवारी, मंशा यादव, रंजना भारती, नीलम चौरसिया, मुन्ना यादव, श्यामजी, सुरेश, राजू, अरुण ¨सह, रजनीश, निशा, संजय चौहान, शैलेंद्र यादव, धीरेंद्र, वीरेंद्र, दुर्गेश, जितेंद्र, राजकुमारी, अच्छेलाल मांझी, अवधेश प्रसाद, पवन यादव, यामिनी राय, र¨वद्र पाल, सुशीला ¨सह, ज्योति ¨सह, अनिल, राजनाथ यादव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti