Wednesday, 16 September 2015

shikshamitra NEWS: शिक्षामित्रों ने निकाली रैली, सांसद को घेरा

शिक्षामित्रों ने निकाली रैली, सांसद को घेरा

इलाहाबाद : हाईकोर्ट के आदेश पर सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद होने से शिक्षामित्र आहत हैं। हक के लिए लामबंदी तेज करते हुए सैकड़ों शिक्षामित्र मंगलवार को रैली निकालकर सांसद श्यामचरण गुप्त के आवास पहुंचे। वहां सांसद का घेराव कर अपनी व्यथा सुनाई। साथ ही केंद्र सरकार से उचित मदद दिलाने की मांग की। सांसद को मानव संसाधन विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि एनसीटीई (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) के निर्देश पर शिक्षामित्रों को दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण दिया गया है। ट्रेड शिक्षक
बनने के बाद भी शिक्षामित्र समायोजन प्रकिया निरस्त कर दी गई, जो न्यायोचित नहीं है। इसके चलते हजारों शिक्षामित्र सड़क पर आ गए हैं। सांसद ने शिक्षामित्रों को केंद्र सरकार से उचित मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इसके पहले आजाद पार्क में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ व आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सभा हुई। सभा में जुटे शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि जीवन का 14 साल परिषदीय स्कूलों में देने के बाद भी हमारा भविष्य अधर में है। यह हजारों शिक्षामित्रों के साथ साजिश है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं वसीम अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार व एनसीटीई द्वारा नियमों में संशोधन करके 1.70 लाख शिक्षा मित्रों के भविष्य का फैसला नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। शारदा प्रसाद शुक्ल ने कहा कि कोई भी सरकार शिक्षामित्रों को कमजोर न समङो। अपने अधिकार की लड़ाई लड़कर हम अपना खोया सम्मान वापस पा लेंगे। सभा में अरुण कुमार सिंह, जर्नादन पांडेय, सुमंत तिवारी, लालजी तिवारी, कमलाकर सिंह, अमर बहादुर, राजेश गौतम, ज्ञानचंद्र मधुकर, प्रताप बहादुर सिंह, कौशलेंद्र सिंह, सूर्यराज सिंह, अब्दुल मुकीत, नरेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह मौजूद रहे।

आज निकालेंगे कैंडल मार्च
एनसीटीई की नीतियों के विरोध में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन व उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारी बुधवार की शाम कैंडल मार्च निकालेंगे। मार्च जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से शुरू होकर सुभाष चौराहा तक जाएगा।6आजाद पार्क में सभा, हक के लिए भरी हुंकार

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti