शिक्षामित्र ने दी जान देने की कोशिश
इलाहाबाद : समायोजन रद होने से निराश शिक्षामित्र अपनी जिंदगी दांव पर लगाने लगे हैं। चंद्रशेखर आजाद पार्क में मंगलवार को कोर्ट के फैसले से व्यथित शिक्षामित्र प्रकाश र}ा ने संघ की सभा के दौरान फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। वह गमछे से फांसी का फंदा बनकर पेड़ पर लटक गया था। शिक्षामित्रों ने देखा तो किसी तरह उसकी जान बचाई। शिक्षामित्र के इस आत्मघाती कदम से सभा कर रहे शिक्षामित्रों में उबाल आ गया था। उनका आक्रोश देखकर मौके पर भारी पुलिस बल बुला लिया गया। हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर हुए समायोजन को निरस्त कर दिया है। इससे शिक्षामित्रों में आक्रोश है। मंगलवार को
एनसीटीई (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) के विरोध में चंद्रशेखर आजाद पार्क में आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन और प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के संयुक्त बैनर तले जनपद भर के शिक्षामित्रों ने सभा बुलाई थी। दोपहर करीब एक बजे सभा अपने चरम पर थी। शिक्षामित्र नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान उरुवा में तैनात शिक्षामित्र प्रकाश र} (36) निवासी मोथाहा थाना कोरांव गमछे से फांसी का फंदा बनाकर पेड़ पर लटक गया। शिक्षामित्रों ने उसे ऐसा करते देखा तो आनन-फानन में उसे पेड़ से नीचे उतारा और उसकी जान बचाई। शिक्षामित्र के इस आत्मघाती कदम से साथियों में आक्रोश फैल गया। शिक्षामित्र सरकार व प्रशासन के खिलाफ आवेश में आकर नारेबाजी करने लगे। पार्क के बाहर खड़ी पुलिस को जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंची। वह खुदकुशी की कोशिश करने वाले शिक्षामित्र को अपने कब्जे में लेना चाहती थी, लेकिन उनका आक्रोश को देखते हुए पुलिस सभास्थल से हट गई।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.