Wednesday, 16 September 2015

Shikshamitra News:उग्र हुए शिक्षामित्र, पुलिस से झड़प, पथराव, लाठी चार्ज

उग्र हुए शिक्षामित्र, पुलिस से झड़प, पथराव, लाठी चार्ज

फतेहपुर में बवाल, एसडीएम सदर समेत कई शिक्षामित्र घायल

लखनऊ। हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षक पद से समायोजन रद्द होने से नाराज शिक्षामित्रों का प्रदर्शन मंगलवार को और भी उग्र हो गया। कई जगह शिक्षामित्रों ने आपा खो दिया। फतेहपुर में पुलिस से झड़प हो गई और शिक्षामित्रों ने उन पर पथराव किया। इन्हें संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इसमें एसडीएम सदर सहित दो दर्जन से ज्यादा शिक्षामित्र घायल हो गए। विरोध में शिक्षामित्रों ने सादीपुर रेलवे
क्राॅसिंग के पास मालगाड़ी को करीब 16 मिनट रोके रखा। वहीं, मेरठ में शिक्षामित्रों ने डीएम ऑफिस में इतना हंगामा किया कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा

डीएम आवास घेरा
प्रतापगढ़। हाईकोर्ट के आदेश से शिक्षक की नौकरी छिनने के बाद शिक्षामित्रों का आंदोलन जारी है। मंगलवार को शिक्षामित्रों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। जिलाधिकारी आवास का घेराव कर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। ऐलान किया कि मांग पूरी होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti