Wednesday, 16 September 2015

Latest Shikshamitra News:शिक्षा मित्रों के काशी कूच की आशंका से प्रशासन चौकन्ना

शिक्षा मित्रों के काशी कूच की आशंका से प्रशासन चौकन्ना


लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 सितंबर को वाराणसी यात्रा के दौरान शिक्षा मित्रों के वहां बड़ी संख्या में पहुंचने के अंदेशे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। उच्च अधिकारियों ने सभी जिलों के पुलिस व प्रशासन के अफसरों को इस बाबत सचेत रहने व ऐसी स्थिति आने पर शिक्षा मित्रों को जिलों में ही रोकने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को एनेक्सी के मीडिया सेंटर में पीएम के आगमन पर हो रही तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए आईजी कानून-व्यवस्था सतीश गणेश ने बताया कि इस बात के अंदेशे को नकारा नहीं जा सकता है कि शिक्षामित्र प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बड़ी संख्या में वाराणसी पहुंचने की कोशिश करें। ऐसे में यह लोग पीएम के आगमन के एक-दो दिन पहले ही वहां जाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए जिलों के अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। बताया कि सभी जिलों के डीएम व एसएसपी/एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस बाबत सतर्क रहें और अपने-अपने जिलों में शिक्षामित्रों के गतिविधियों पर नजर रखें।
अगर शिक्षामित्र वाराणसी के लिए कूच करने की कोशिश में पाए जाते हैं तो उन्हें ऐसा करने से रोका जाए।
उन्हें जिले से बाहर न जाने देने के लिए कहा गया है। आईजी ने बताया कि इसके अलावा प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हो रही सुरक्षा संबंधी व अन्य तैयारियों की मंगलवार को भी समीक्षा की गई।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti