Wednesday, 16 September 2015

Latest Shikshamitra News:शिक्षामित्र समायोजन रद्द होने से बहू को घर से निकाला

शिक्षामित्र समायोजन रद्द होने से बहू को घर से निकाला

सहायक अध्यापक पद पर शिक्षामित्रों का समायोजन रद होने के कोर्ट के फैसले के बाद यूपी के आगरा में शाहगंज की एक शिक्षामित्र को ससुरालीजनों ने घर से निकाल दिया।एसएसपी दफ्तर पहुंची पीड़िता ने आरोप लगाया कि दहेजलोभी ससुरालवाले लंबे समय से उत्पीड़न कर रहे थे। उसने न्याय की गुहार लगाई है।शाहगंज की जनकपुरी कालोनी की रहने वाली नीलम (बदला नाम) फतेहपुर सीकरी ब्लाक के विद्यालय में शिक्षामित्र हैं। नीलम की शादी करीब दो साल पहले शाहगंज क्षेत्र में ही हुई।


आरोप है कि ससुराल में दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न किया जाता था। सरकार ने जब शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक के पदों पर समायोजन शुरू किया तो ससुरालीजनों का व्यवहार बदल गया।उन्हें लगने लगा था कि अब सहायक अध्यापक बनने पर अच्छा वेतन मिलेगा। पिछले दिनों जब हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों के समायोजन को रद किया तो नीलम पर जैसे दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा।ससुराल वालों ने उसे घर छोड़ कर चले जाने का फरमान सुना दिया। कहा कि अब तुम सहायक अध्यापिका नहीं बन सकोगी। नीलम का आरोप है कि ससुरालीजनों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।महिला थाने में सुनवाई नहीं होने पर मंगलवार को वह एसएसपी दफ्तर में शिकायत करने पहुंची। एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti