गणित, विज्ञान शिक्षकों के चयन में धांधली
प्रतापगढ़। गणित और विज्ञान शिक्षकों की कटआफ मेरिट तैयार करने में धांधली उजागर हुई है। सोमवार को इसे लेकर अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय में भारी हंगामा कर दिया। सूचना पर एसडीएम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच वहां पूर्व बीएसए भी पहुंच गए। उन्होंने एसडीएम सदर के सामने अपनी गलती कबूल करते हुए मेरिट में सुधार की आवश्यकता बताई। मामले की जानकारी होने पर डीएम ने नवागत बीएसए को नई कटआफ मेरिट देर रात जारी कर मंगलवार को बारह बजे के बाद नियुक्ति पत्र वितरित करने को कहा है। इधर, बीएसए कार्यालय में सुबह से ही हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को नियंत्रित करने के लिए दिनभर पुलिस का पहरा लगा रहा।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान के अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर जिले में मेरिट जारी की गई थी। सोमवार को नए बीएसए माधवजी तिवारी के कार्यभार संभालते ही गणितऔर विज्ञान के अभ्यर्थियों ने उनकी कुर्सी हिलाकर रख दी। उनके कार्यालय पहुंचने से पहले अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगा हुआ
था। निजी कार से पहुचे बीएसए को देखकर पहले अभ्यर्थी समझ ही नहीं पाए। जानकारी होने पर अभ्यर्थियों ने उन्हें घेर लिया। इनमें से कुछ अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे थे, तो कुछ धांधली की शिकायत कर रहे थे। इस बीच भारी हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची।
नवागत बीएसए ने पूरे मामले से डीएम को अवगत कराया। इस पर उन्होंने एसडीएम सदर जेपी मिश्र को भेजकर जांच करने को कहा। इसी बीच पुराने बीएसए एसटी हुसैन भी कार्यालय आ धमके। गणित, विज्ञान शिक्षकों की कटआफ मेरिट का रिकार्ड जब एसडीएम ने तलब किया तो पूर्व बीएसए ने खुद ही कबूल कर ली। देर शाम तक बीएसए अपनी टीम के साथ कटआफ मेरिट का अध्ययन करते रहे। बीएसए माधवजी तिवारी ने बताया कि गणित, विज्ञान शिक्षकों की जो कटआफ मेरिट तैयार की गई है, उसमें प्रथम दृष्टया गड़बडी मिली है। नए सिरे से कटआफ मेरिट तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि रात तक कटआफ मेरिट विभाग की वेबसाइट पर लोड कर दी जाएगी और मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.