24 प्रशिक्षुओं को मिले नियुक्ति पत्र
शाहजहांपुर।72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आठवीं बार नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान पहुंच 24 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया।
जिले में भर्ती होने वाले 2800 पदों के सापेक्ष 2520 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण पहले सात बार में किया जा चुका है। इसके बाद 280 पद रिक्त बचे थे। इसमें से 176 पदों को भरा जाना था, जबकि शेष पद आरक्षित होने की वजह से भरे नहीं जा सकते हैं। इसमें से तीन पद महिलाओं के लिए आरक्षित थे, जिन पर पुरुषों के नाम अंकित हो गए। इन तीन पदों को घटाकर 173 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना था। बीएसए के निर्देश पर नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) संजय शुक्ला के साथ लिपिक राजेश सक्सेना, सोहेल अहमद और अशोक बाबू को लगाया गया। इन लोगों ने डायट में पहुंचे 10 महिला और 14 पुरुष प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.