प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में जड़ा ताला
धरना-प्रदर्शन कर मानदेय के लिए बुलंद की आवाज
प्रतापगढ़। प्रशिक्षु शिक्षकों ने बुधवार को बीएसए कार्यालय में ताला जड़ दिया। यह लोग मानदेय भुगतान की मांग कर रहे थे। आरोप लगाया कि शासन से बजट मिलने के बाद भी मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है।
जिले के 17 विकास खंडों में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने बुधवार को बीएसए कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। बीएसए की गैर मौजूदगी में पहले तो प्रशिक्षु शिक्षक कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करने लगे। उनमें से कुछ प्रशिक्षु आगे बढ़े और कार्यालय में तालाबंदी कर प्रवेश द्वार पर ही धरने पर बैठ गए। करीब घंटे भर चले प्रदर्शन के बाद जब प्रशिक्षुओं को लगा कि बीएसए नहीं आएंगे तो लेखाधिकारी से वार्ता कर प्रदर्शन खत्म किया। इस मौके पर दिनकर तिवारी, विवेक सिंह, विष्णु सिंह आदि थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.