Thursday, 20 August 2015

UPTET NEWS: BTC -2012 4th semester Result and TGT PGT Result

टीजीटी कृषि एवं पीजीटी शिक्षाशास्त्र समाजशास्त्र,कृषि का रिजल्ट घोषित
इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष के आश्वासन देने के अगले दिन ही टीजीटी-पीजीटी के परीक्षा 2013 का परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चयन बोर्ड के सचिव जितेंद्र कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति में पीजीटी शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र एवं कृषि में सफल अभ्यर्थियों के
अनुक्रमांक जारी कर दिए गए हैं। सचिव की ओर से टीजीटी कृषि का भी परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट, चयन बोर्ड के नोटिस बोर्ड पर परिणाम देख सकते हैं।

बीटीसी-2012 बैच चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित
इलाहाबाद । सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बुधवार को बीटीसी-2012 बैच चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। बीटीसी 2012 में शामिल 11799 परीक्षार्थियों में 10163 पास हुए। सचिव की ओर से इलाहाबाद सहित 42 जिलों का परिणाम घोषित किया गया है। इसके साथ उर्दू बीटीसी 2006, बीटीसी 2000 बैच, उर्दू बीटीसी 2006 विशेष प्रशिक्षण, अप्रशिक्षित शिक्षामित्रों द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ सेमेसटर तथा बीटीसी 2011 बैव एवं विशिष्ट बीटीसी 2004 का परीक्षाफल घोषित कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti