एलयू में नियुक्त होंगे 206 टीचर
एलयू : लखनऊ यूनिवर्सिटी ने टीचर्स के खाली पड़े 206 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी कर दिया। शनिवार देर शाम हुई अधिकारियों की बैठक में कुलपति प्रो. एसबी निमसे ने इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश दिए हैं। यूनिवर्सिटी में 2006 के बाद नई नियुक्तियां नहीं हुई हैं। इसके चलते शिक्षकों के खाली पदों की संख्या बढ़ती चली गई। कुलपति प्रो. एसबी निमसे ने बताया कि हमने विधिक राय लेकर शासन को इस बारे में सूचित कर दिया है। साथ ही नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए हैं। हम सितंबर के आखिरी सप्ताह से नियुक्ति के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। इन पोस्ट में सर्वाधिक पद असिस्टेंट प्रफेसर के खाली हैं। बॉटनी, स्टेटिस्टिक्स, मैथ्स, केमेस्ट्री, जियॉलजी, जूलॉजी, फिजिक्स, हिंदी, साइकॉलजी, इकॉनमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, सोशल वर्क, सोशियॉलजी डिपार्टमेंट में पद खाली हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.