टीईटी में 82 अंक वाले दस के बाद कर सकेंगे आवेदन
लखनऊ : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में 82 अंक पाने वाले आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती में इसी माह 10 अगस्त के बाद ऑनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा। बेसिक शिक्षा विभाग से बातचीत के बाद नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) ने इसके लिए सहमत हो गया है।वहीं प्राथमिक शिक्षकों के 15 हजार पदों पर बीटीसी/विशिष्ट बीटीसी की रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया में प्रोफेशनल कोर्स वाले अभ्यर्थियों को शामिल करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने एनआइसी को 20 से 29 अगस्त तक का शेड्यूल भेजा है। एनआइसी द्वारा इसके लिए रजामंद होने पर प्रोफेशनल कोर्स वाले अभ्यर्थियों को 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में 20 से 29 अगस्त तक आवेदन का मौका मिल सकेगा। गौरतलब है कि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को टीईटी में उत्तीर्ण होने के लिए पहले न्यूनतम 83 अंक पाने की व्यवस्था लागू थी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के सुझाव और हाई कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने बाद में इसे घटाकर 82 अंक कर दिया। पूर्व में लागू व्यवस्था के कारण 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन से वंचित रह गए थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.