Tuesday, 4 August 2015

72825 PRT: Salary Of Trainee Teacher/मूल वेतनमान के लिए शिक्षकों का प्रदर्शन

मूल वेतनमान के लिए शिक्षकों का प्रदर्शन


सहायक अध्यापक का मूल वेतनमान दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को प्रशिक्षु शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षाधिकारी अजमतगढ़ संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा।

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्ति पाए शिक्षकों का वर्तमान में पूरे प्रदेश के बीआरसी कार्यालयों पर प्रशिक्षण चल रहा हैं। बसपा सरकार में जारी विज्ञापन के तहत हुई इस भर्ती पर वर्तमान प्रदेश सरकार की टेढ़ी नजर रही है। आजमगढ़ में शिक्षकों के नियुक्ति प्रक्रिया देर से प्रारंभ हुई। तीन माह के क्रियात्मक प्रशिक्षण के बाद तत्काल तीन माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रारंभ कराने के बजाय लगभग 25 दिनों तक प्राथमिक विद्यालयों पर ही इन शिक्षकों से कार्य लिया जाता रहा। उनके अनुसार 26 जनवरी से नियुक्ति होने के बाद उनका छह माह का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है। सरकार प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उन्हें सहायक अध्यापक का वेतनमान नहीं दे रही है। इस दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सुनील गावस्कर, प्रमोद शर्मा, ममता चौधरी, शिवमनी राय, भीम यादव, अजीत सिंह, अनुराधा गुप्ता आदि शामिल थीं।उधर, अतरौलिया में छह माह का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी मौलिक नियुक्ति न किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को बीआरसी केंद्र पर टीईटी प्रशिक्षु शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया। अभिमन्यु मिश्र, सुनीता यादव, अजीत कुमार, दीलीप कुमार, सालेहा खातून मौजूद थीं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti