Sunday 5 July 2015

UPTET NEWS:details of the vacant posts of teachers have been asked by BSA

बीएसए से मांगा गया शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्यौरा


लखनऊ। बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से अपने यहां शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्यौरा भेजने के निर्देश दिए हैं। वहीं, बेसिक शिक्षा परिषद ने इससे पहले 15 जुलाई तक शिक्षकों के प्रमोशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है। ताकि जिलों में सहायक अध्यापक के रिक्त पदों की असली तस्वीर सामने आ जाए। यह सारी कवायद शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन के लिए हो रही है।
प्रदेश सरकार 91104 शिक्षा मित्रों का समायोजन कर रही है। सरकार ने 22 हजार शिक्षकों के पद बढ़ाए हैं। इसके बाद भी 16 जिलों में 14 हजार शिक्षा मित्र समायोजित नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने 15 जुलाई तक प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है। साथ ही रिक्त पदों का ब्यौरा निदेशालय भेजने के लिए कहा गया हैं। निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने कहा कि रिक्तियों का विवरण आने के बाद ही सरकार से इनके समायोजन की नीति निर्धारित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti