Saturday 11 July 2015

UPTET News:एलटी ग्रेड भर्ती

एलयू की ही अब तक 175 मार्कशीट फर्जी मिलीं

राजकीय हाईस्कूलों में शिक्षकों के लिए एलटी ग्रेड भर्ती फर्जी मार्कशीट के बढ़ते मामलों से उलझती जा रही है। अलग-अलग मंडलों से जांच के लिए आईं लखनऊ विश्वविद्यालय की ही करीब 175 मार्कशीट फर्जी निकल चुकी हैं। कई अन्य विश्वविद्यालयों की मार्कशीट भी फर्जी होने की शिकायतें आ रही हैं। वहीं, काफी संख्या में मार्कशीट की अभी जांच हो रही है। प्रदेशभर से ऐसी ही शिकायतें आ रही हैं। भर्ती से जुड़े अफसरों को आशंका है कि फर्जी मार्कशीट बनाने वाला कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है। यही वजह है कि काउंसलिग कराने के बाद फिलहाल भर्ती रोक दी गई है।

राजकीय हाईस्कूलों में 6,145 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पिछले साल शुरू हुई थी। पहले ये भर्तियां दिसंबर में पूरी करने के आदेश दिए गए थे। उसके बाद 31 मार्च और फिर 30 जून तारीख तय हुई, लेकिन अभी तक भर्तियां नहीं हो पाईं। इसकी वजह है कि इसमें लगीं मार्कशीट में 30 फीसदी यानी करीब आठ लाख मार्कशीट फर्जी हैं। शक के आधार पर फिलहाल पदों की संख्या से दोगुनी मार्कशीट ही जांच के लिए भेजी गई हैं। इतनी मार्कशीट की जांच में ही भारी फर्जीवाड़े की आशंका सच होती जा रही है। मेरठ विश्वविद्यालय की काफी मार्कशीट फर्जी पाई गई थीं। अब लखनऊ विश्वविद्यालय की भी मार्कशीट फर्जी निकल रही हैं। प्रदेशभर से अब तक एक हजार मार्कशीट तो फर्जी पाई जा चुकी हैं।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti