सीएमएस शिक्षकों को दो महीने से नहीं मिली सैलरी
लखनऊ: शहर के सबसे बड़े स्कूल सीएमएस के शिक्षक दो महीने से सैलरी को तरस रहे हैं। स्कूल के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को आखिरी सैलरी स्कूल बंद होने से पहले अप्रैल में दी गई थी। उसके बाद मई और जून की सैलरी नहीं दी गई। वहीं, अब तीसरा महीना भी शुरू हो गया है। ऐसे में सभी शिक्षक और कर्मचारी काफी परेशान हैं।
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की सभी शाखाओं के कुल शिक्षकों की संख्या लगभग ढाई हजार है। वहीं, 500 से अधिक शिक्षणेत्तर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत हैं। सीएमएस प्रबंधन ने स्कूल बंद होने के बाद से इन सभी की सैलरी रोक रखी है। इससे शिक्षकों से लेकर कर्मचारियों का बजट बिगड़ा हुआ है। एक शिक्षक ने बताया कि स्कूल में कई ऐसे शिक्षक हैं जिनके बच्चों ने इस बार यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लिया हैअब सभी को जुलाई में फीस जमा करनी है, लेकिन सैलरी न मिलने से सभी परेशान हैं।
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की सभी शाखाओं के कुल शिक्षकों की संख्या लगभग ढाई हजार है। वहीं, 500 से अधिक शिक्षणेत्तर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत हैं। सीएमएस प्रबंधन ने स्कूल बंद होने के बाद से इन सभी की सैलरी रोक रखी है। इससे शिक्षकों से लेकर कर्मचारियों का बजट बिगड़ा हुआ है। एक शिक्षक ने बताया कि स्कूल में कई ऐसे शिक्षक हैं जिनके बच्चों ने इस बार यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लिया हैअब सभी को जुलाई में फीस जमा करनी है, लेकिन सैलरी न मिलने से सभी परेशान हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.