जूनियर हाईस्कूलों में हेडमास्टर पद पर 780 शिक्षकों का प्रमोशन
इलाहाबाद :बेसिक शिक्षा परिषद के 780 जूनियर हाईस्कूलों को हेडमास्टर मिल गए। सोमवार को डायट प्राचार्य डीके सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रमोशन का निर्णय लिया गया। इनमें 25 नगर क्षेत्र जबकि 755 ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षक हैं।बैठक में तय किया गया कि जिन स्कूलों में पहले से विज्ञान/गणित के सहायक अध्यापक हैं वहां इस विषय के हेडमास्टर नहीं भेजे जाएंगे। प्रमोशन के बाद अब स्कूलों में तैनाती के लिए 15 व 16 जुलाई को आदर्श प्राथमिक विद्यालय सीपीआई में काउंसिलिंग होगी।बीएसए राजकुमार ने बताया कि 15 को सुबह 8 बजे से नगर क्षेत्र के हेडमास्टरों से विकल्प लिया जाएगा। इसके बाद 9 बजे से सभी महिला और विकलांग शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। 16 को ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुरुष शिक्षकों से विकल्प लिया जाएगा। जीजीआईसी की प्रिंसिपल शशिबाला चौधरी मौजूद थीं। जूनियर हाईस्कूल में हेडमास्टरों की तैनाती के 15 दिन बाद प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक पद पर प्रमोशन होगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.