छह शिक्षकों को किया निलंबित
बाराबंकीः सिद्धौर ब्लॉक में शिक्षा की गाड़ी पटरी से उतर चुकी है। मंगलवार को बीएसए पीएन सिंह के निरीक्षण में यही बात सामने आई। बीएसए दोपहर 12 बजे प्राथमिक विद्यालय मदारपुर पहुंचे। यहां विद्यालय में तीन शिक्षक मिले तो छात्रों की संख्या भी महज तीन थी। कम बच्चों की उपस्थिति के सवाल पर शिक्षक संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर प्रधानाध्यापक अजय मिश्र, एकता मिश्र व सूफियान बेगम को निलंबित कर दिया गया। सवा बारह बजे प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर के निरीक्षण में शिक्षक उमादेवी बिना सूचना व प्रार्थनापत्र गैरहाजिर थीं। उमादेवी को भी निलंबित कर दिया गया। साढ़े 12 बजे प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर में एक भी छात्र मौजूद नहीं था। शिक्षक सुनीता देवी व अनीता वर्मा छात्रों की गैरहाजिरी का संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। इन दोनों को भी निलंबित कर दिया गया। बीएसए ने सोमवार को भी निरीक्षण में ऐसे ही सूरतेहाल पाकर सात शिक्षकों को निलंबित किया था।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.