Saturday 18 July 2015

Salary of Trainee teachers will be given after affidavit

प्रशिक्षु शिक्षकों से शपथ पत्र लेकर दिया जाएगा मानदेय

लखनऊ । प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक बनने वालों से शपथ पत्र लेकर मानदेय देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और इसके सत्यापन की प्रक्रिया चलती रहेगी। बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा को इस संबंध में निर्देश दे दिया है। उन्होंने कहा है कि परिषद के सचिव मानदेय देने संबंधी निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जल्द भेजेंगे।
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर की जा रही है। इन शिक्षकों को प्रशिक्षण अवधि तक 7300 रुपये मानदेय दिया जाएगा और सहायक अध्यापक बनने के बाद वेतनमान दिया जाएगा। स्थिति यह है कि छह माह होने को हैं, इसके बाद भी प्रशिक्षु शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है। प्रशिक्षु शिक्षकों ने सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता को ज्ञापन दिया था। सचिव ने बेसिक शिक्षा निदेशक को इस संबंध में जरूरी कार्यवाही करने का निर्देश दिया था।
बेसिक शिक्षा निदेशक ने परिषद के सचिव से कहा है कि जिलों को को मानदेय देने संबंधी निर्देश जारी करें। प्रशिक्षु शिक्षकों से यह शपथ पत्र लिया जाएगा कि उनके द्वारा जो भी प्रमाण पत्र लगाए गए हैं वे सही हैं। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर उनका चयन निरस्त कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसके आधार पर मानदेय देने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti