Monday, 27 July 2015

BTC Latest News: BTC Online Form 2014

बीटीसी 2014 कल से भरें ऑनलाइन फार्म



  • बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी) 2014 में एडमिशन के ऑनलाइन फार्म 28 जुलाई से भरे जाएंगे। इसका ब्योरा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी कर दिया है। वेबसाइट www.upbasicedubord.gov.in की मदद से फार्म भरे जा सकते हैं।
  • फार्म भरने की प्रक्रिया 12 अगस्त तक चलेगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद नर्वल और जिले के 17 बीटीसी कालेजों की 950 सीटें भरी जानी हैं। बीटीसी 2014 में एडमिशन के ऑनलाइन फार्म एक सत्र बाद यानी देरी से भरे जा रहे हैं। जिले में बीटीसी के 17 निजी कॉलेज हैं।
  • डायट प्रिंसिपल डॉ. केके ओझा ने बताया कि जो स्टूडेंट ऑनलाइन आवेदन फार्म भरेंगे, उनकी मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। पहले पांच गुनी, फिर दस गुनी सीटें आवंटित करके काउंसलिंग कराई जाएगी। काउंसलिंग डायट के माध्यम से होगी। डायट नर्वल में बीटीसी की सौ सीटें हैं।
  • सभी सीटें काउंसलिंग और मेरिट से भरी जाएंगी। प्रिंसिपल ने बताया कि फीस जमा करने की प्रक्रिया 29 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगी। भरे फार्मों की हार्डकापी 17 अगस्त तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद के पास भेजी जा सकती है। 18 से 24 अगस्त के बीच फार्मों में संशोधन का मौका दिया जाएगा, फिर मेरिट लिस्ट जारी होगी। डायट के माध्यम से काउंसलिंग कराकर सीटें भरी जाएंगी

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti