Thursday, 30 July 2015

72825PRT News Salary of Trainee Teachers

नियुक्ति के छह माह बाद भी नहीं मिला मानदेय




  • इलाहाबाद । प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की चयन प्रक्रिया के तहत छह महीने पहले नियुक्त हुए प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण की अवधि पूरी होने के बाद भी मानदेय नहीं मिल सका है। प्रशिक्षु शिक्षकों का कहना है कि 27 जुलाई को उनकी प्रशिक्षण अवधि पूरी हो गई, अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से यह तय नहीं हो पाया है कि प्रशिक्षण के बाद वहकहां जाएंगे। अपनी मांगों को लेकर प्रशिक्षु शिक्षक 30 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
  • अपनी मांगों को लेकर जिले में नियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर प्रशिक्षण लिया। इन शिक्षकों का कहना है कि परिषदीय विद्यालयों में उनकी नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 2015 में की गई। इलाहाबाद जिले सहित प्रदेश के कई भागों में प्रशिक्षु शिक्षकों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। प्रशिक्षुओं का कहना है कि उनकी नियुक्ति दूर-दराज के गांवों में की गई है। नियुक्ति पाने के छह महीने बाद शासन की ओर से तय मानदेय का भुगतान नहीं होने से प्रशिक्षु शिक्षक आर्थिक संकट में आ गए हैं। कोरांव ब्लाक के प्रशिक्षु शिक्षकों ने बुधवार को बीआरसी कोरांव पर प्रदर्शन करके मानदेय भुगतान एवं प्रशिक्षण के बाद की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। इन प्रशिक्षुओं का कहना है कि आजमगढ़, कुशीनगर, बलरामपुर, सिद्घार्थनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा,कौशाम्बी जिले में मानदेय का भुगतान कर दिया गया है।
  • मानदेय के भुगतान की मांग और नियुक्ति के बारे में स्थिति स्पष्ट करने की मांग को लेकर प्रशिक्षु टीईटी शिक्षक संघर्ष मोर्चा के मोहम्मद अली के नेतृत्व में 30 जुलाई को जिलाधिकारी एवं शिक्षाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक सात अगस्त को लखनऊ पहुंच कर प्रदर्शन करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti