Tuesday, 30 June 2015

UPTET NEWS: TET Exam Related to NTT Teacher

एनटीटी-सीटी नर्सरी वाले नहीं देंगे टीईटी

इलाहाबाद। प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) में एनटीटी (नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग) और सीटी (सर्टिफिकेट ऑफ टीचिंग) नर्सरी अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जाएगा। सितम्बर में प्रस्तावित 2015 की टीईटी से दोनों कोर्स को बाहर कर दिया गया है। इस बार भाषा टीईटी भी नहीं होगी।उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली में एनटीटी और सीटी नर्सरी अर्हता न होने से इन अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती में अवसर नहीं दिया जा रहा। 2013 और 2014 की टीईटी पास करने के बाद ये अभ्यर्थी सरकार पर भर्ती का दबाव बनाने लगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि एनटीटी व सीटी नर्सरी को शामिल नहीं किए जाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti