Sunday, 28 June 2015

Latest 15000 BTC news/ Teacher Vacancy 2015

शिक्षक भर्ती को फिर खुलेगी वेबसाइट

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में समय लगेगा। नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग से पहले उन अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा जो आयु गणना की कमी के कारण फार्म नहीं भर सके थे।दरअसल इस भर्ती के लिए आयुसीमा एक जुलाई 2014 को न्यूनतम 21 साल तय की गई थी। जबकि अभ्यर्थियों का तर्क था कि आयु एक जुलाई 2015 को 21 साल होनी चाहिए क्योंकि आयु की गणना भर्ती शुरू होने वाले साल के अगले साल से जोड़ी जाती है।अफसरों ने आयु में संशोधन संबंधी उनका अनुरोध नहीं सुना तो प्रभावित अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में मुकदमा कर दिया। हाईकोर्ट ने एक जुलाई 2015 से न्यूनतम आयु 21 साल जोड़ने के निर्देश दिए हैं। अब इन्हीं अभ्यर्थियों के लिए फिर से वेबसाइट खोली जाएगी।दरअसल टीईटी पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी अभ्यर्थियों के लिए 9 दिसंबर 2014 को 15 हजार शिक्षकों की भर्ती शुरू हुई थी। इसके लिए 24 दिसंबर 2014 से रजिस्ट्रेशन खुला और 5 मार्च 2015 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डीएड स्पेशल एजुकेशन करने वाले अभ्यर्थियों से भी आवेदन लिया गया जिसके लिए 17 से 30 अप्रैल तक दोबारा वेबसाइट खोली गई थी। बेसिक शिक्षा परिषद फिर से आवेदन लेने की तैयारी कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti