Saturday 27 June 2015

29334 Latest Junior Teacher Requirement News

गणित व विज्ञान के दो-दो पद अब भी खाली

कानपुर: दो वर्षो से चल रही गणित, विज्ञान शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों का ब्योरा आज आनलाइन किया जाएगा। पूरे प्रदेश में 29,334 पदों के सापेक्ष कितने पद रिक्त हैं, साथ ही सातवीं काउंसिलिंग का कट आफ क्या रखा गया था, दोनों का ब्योरा दिया जाना है। बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह डाटा ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। कानपुर नगर में गणित के 225 व विज्ञान के 225 पदों के सापेक्ष काउंसिलिंग हुई थी।

नगर में सातवीं काउंसिलिंग के बाद अधिकांश पद भर लिये गये थे। गणित व विज्ञान में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित दो-दो पद खाली बचे थे। सातों काउंसिलिंग में इन पदों के सापेक्ष एक भी अभ्यर्थी नहीं आया और ना किसी ने आवेदन किया था। इस डाटा के एनआइसी में पहुंचने के बाद रिक्तियों का पूरे प्रदेश का डाटा सामने आ जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद टीईटी में 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन कराएगा। हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद को इन आवेदनों को लेने के लिए निर्देश दिए हैं। 


Apply online for UP Lekhpal

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti