Thursday 23 April 2015

UPTET News: Admission Process for BTC-2014

बीटीसी-2014 के लिए प्रवेश प्रक्रिया मई से

लखनऊ। राज्य सरकार बीटीसी सत्र 2014 के लिए दाखिले की प्रक्रिया अगले महीने यानी मई से शुरू करने जा रही है। दाखिले की प्रक्रिया जून में पूरी करते हुए जुलाई से सत्र शुरू करने की तैयारी है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है। इसके आधार पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से प्रस्ताव मांगा गया है। प्रदेश में बीटीसी की मौजूदा समय करीब 46,050 सीटें हैं।
प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के लिए बीएड के स्थान पर बीटीसी को पात्र माने जाने के बाद इसका क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है। प्रदेश में मौजूदा समय बीटीसी का सत्र दो साल लेट चल रहा है। विगत माह बीटीसी 2013 के दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो पाई है। बीटीसी की सरकारी यानी डायटों में 10,450 और 712 निजी कॉलेजों में 35,600 सीटें हैं। सचिव बेसिक शिक्षा ने मंगलवार को एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम के साथ अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti