Friday, 10 April 2015

Uptet News: 15 अप्रैल से काउंसलिंग

राज्य सरकार ने 91 हजार शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। इसके लिए13 अप्रैल को विज्ञापन निकाला जाएगा। 15 से 25 अप्रैल के बीच में काउंसलिंग और अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। 30 अप्रैल को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा।बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय कुमार सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि समायोजन के कार्यक्रम का पालन किया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही अक्षम्य होगी। समायोजन के लिए शिक्षामित्रों को 15 अप्रैल से काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसमें जन्मतिथि के मुताबिक चयन सूची बनाई जाएगी। पात्र शिक्षामित्रों की सूची डायट बीएसए को सौंपेंगे। इस सूची में शामिल शिक्षामित्रों को ही काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। जन्मतिथि के आधार समायोजन की वरीयता तय होगी। ज्यादा उम्र वाले शिक्षामित्रों को तैनाती पहले दी जाएगी। जिन शिक्षामित्रों की आयु समान होगी उन पर नाम के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। बीटीसी प्रशिक्षण पास शिक्षामित्रों को उनकी वरिष्ठता के आधार पर समायोजित किया जाएगा। महोबा में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के कारण शिक्षामित्रों की नियुक्ति आचार संहिता समाप्त होने के बाद होगी। नियुक्ति पत्र जारी करने संबंधी कार्रवाई 30 अप्रैल तक पूरी की जानी है। दरअसल शिक्षामित्रों के दूसरे बैच का समायोजन दिसंबर 2014 में ही होना था लेकिन सेमेस्टर परीक्षा लेट होने और उसके बाद जिलों में सहायक अध्यापकों के पर्याप्त पद उपलब्ध नहीं होने के कारण नियुक्ति की कार्रवाई पूरी नहीं हो पा रही थी। 


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti