Monday, 5 January 2015

UPTET LATEST NEWS: LT teachers will be appointed by March 31

एलटी शिक्षकों को अब 31 मार्च तक दी जाएगी नियुक्ति

लखनऊ। राजकीय इंटर कॉलेजों में 6,645 एलटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए जल्द ही संशोधित कार्यक्रम शासन जारी कर देगा। प्रस्ताव के मुताबिक एलटी शिक्षकों को अब 31 मार्च तक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। पहले 23 दिसंबर 2014 को नियुक्ति पत्र देने का शासनादेश जारी किया गया था। एलटी शिक्षकों के 6,645 पदों के लिए पूरे प्रदेश में करीब 28 लाख आवेदन आए हैं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश 21 सितंबर 2014 को जारी किया था। इसमें शिक्षक भर्ती का पूरा कार्यक्रम तय कर दिया गया था। इसमें 29 सितंबर को विज्ञापन निकालकर 30 अक्तूबर तक आवेदन लिए गए। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को मेरिट 28 नवंबर तक तैयार करते हुए 15 दिसंबर को काउंसिलिंग और 23 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश था। यूपी बोर्ड परीक्षा एक माह पहले इस बार फरवरी में होने के चलते माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने भर्ती कार्यक्रम में संशोधन का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन स्तर पर इस संबंध में सहमति बन गई है। इसके मुताबिक आए हुए आवेदनों के आधार पर मेरिट अब 25 फरवरी को जारी करते हुए 15 मार्च को काउंसिलिंग की जाएगी। इसके बाद पात्रों को 31 मार्च को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti