72 हजार शिक्षक भर्ती मामला
प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में अभ्यर्थियों को सोमवार से नियुक्ति पत्र मिलने शुरू हो गए। पहले दिन 55 जिलों में ही नियुक्ति पत्रों का वितरण शुरू हो पाया। अन्य जिलों में मंगलवार से नियुक्ति पत्र मिलने की उम्मीद है। इस दौरान कई जगह बेसिक शिक्षा अधिकारियों(बीएसए) की लापरवाही भी खुलकर सामने आई। अभ्यर्थियों ने धांधली के आरोप लगाए। करीब तीन साल पुरानी इन भर्तियों में लगभग 55 जिलों की कट ऑफ और नियुक्ति पत्र देने का विज्ञापन सोमवार को जारी हो सका। सबसे ज्यादा बवाल सीतापुर में हुआ। वहां सोमवार को विज्ञापन जारी नहीं हुआ। इसके बावजूद भारी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच गए। दरअसल, 19 जनवरी को ही नियुक्ति पत्र दिए जाने की खबर से वो भ्रमित थे। वहां उनकी कर्मचारियों से झड़प हुई। हाथापाई की नौबत आ गई। अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय पर ताला जड़ दिया। बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों को कई घंटे बंधक बनाए रखा। इसके अलावा लखीमपुर, उन्नाव, कानपुर देहात सहित कई जिलों में नियुक्ति पत्रों का वितरण सोमवार को शुरू नहीं हो सका। वहीं अभ्यर्थियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अभ्यर्थियों को पहले उन जिलों में विज्ञापन ढूंढ़ना पड़ा जहां उन्होंने काउंसलिंग कराई थी। कुछ जिलों ने अखबारों में प्रदेश भर में विज्ञापन जारी किया लेकिन कुछ ने जिले और आसपास ही विज्ञापन दिया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.