Sunday 21 December 2014

Uptet Latest News:Mathematics and science teacher recruitment and counseling

गणित व विज्ञान शिक्षक भर्ती में अभी एक और काउंसलिंग

3200 के करीब हैं पद खाली, परिषद ने भेजा प्रस्ताव

 

लखनऊ । उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के रिक्त करीब 3200 पदों के लिए जल्द ही एक और काउंसलिंग कराने की तैयारी है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इस संबंध में शीघ्र ही शासनादेश जारी करने की तैयारी है। वहीं, राज्य सरकार जल्द ही हाईकोर्ट में चल रहे मामले अपना पूरा पक्ष रखने की तैयारी में है, ताकि काउंसलिंग में पात्र मिलने वालों को शिक्षक पद का नियुक्ति पत्र दिया जा सके।
बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान के 29,334 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए अब तक पांच चरणों की काउंसलिंग कराई जा चुकी है। पांचवीं काउंसलिंग 20 व 21 अक्तूबर को हुई थी। इसके बाद भी करीब 3200 पद रिक्त रह गए हैं। इसलिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद चाहते हैं कि एक चरण की और काउंसलिंग करा ली जाए जिससे सभी पर भर जाएं तथा जैसे ही हाईकोर्ट से अनुमति मिले नियुक्ति पत्र देते हुए कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाए। शासन को इस संबंध में प्रस्ताव मिल चुका है। जानकारों की मानें तो जल्द ही इस संबंध में शासनादेश जारी करने की तैयारी है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti