72,825 शिक्षकों की भर्ती समाचार
सामान्य वर्ग के स्नातक मे 45-50% अंक वाले अभ्यर्थी व दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से B.Ed. करने वाले अभ्यर्थियो पर फैसला सोमवार या मंगलवार को लिया जाएगा क्योकि अभी सचिव हीरा लाल गुप्ता जी छुट्टी पर हैं । तब तक दूसरी काउन्सलिन्ग के लिए डाटा अपडेट कर लिया जाएगा, दूसरी काउन्सलिन्ग शुरू होने मे समय इसलिए लग रहा है क्योकि अगली काउन्सलिन्ग से पहले सभी समस्याओ का निवारण होना जरूरी है जिससे काउन्सलिन्ग विधिपूर्ण सम्पन्न हो सके । भर्ती सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर हो रही है अतः पुराने 2011 के विज्ञापन मे सम्मलित सभी नियमो व शर्तो के अनुसार ही भर्ती पूरी होगी कोई भी अयोग्य या गैर कानूनी अभ्यर्थी इसमे शामिल नहीं हो सकता ।अभी तक 50 डाइट का डाटा पहुचा है जिसके अनुसार 3050 अभ्यर्थियो ने अपने मूल दस्तावेज़ जमा कर दिये हैं । SCERT डाइरेक्टर के अनुसार शीघ्र ही ऑनलाइन रैंक जारी की जाएगी तथा अगली काउन्सलिन्ग मे 5 गुना अभ्यर्थी बुलाये जाएंगे ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.