Friday, 26 September 2014

Uptet LT Teacher Vacancy News / 6675 शिक्षकों की भर्ती

राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के 6675 पदों पर भर्तियां 29 सितंबर से शुरू होंगीं। सहायक अध्यापक(एलटी ग्रेड)की इन भर्तियों के लिए सभी मंडलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सबसे ज्यादा 741 पदों पर भर्तियां लखनऊ मंडल में होंगीं। इनमें 461 महिला और 280 पुरुष शिक्षकों के पद हैं। प्रदेश में महिला शिक्षकों के 2681 और पुरुष शिक्षकों के 3994 पदों पर भर्ती होनी है।
प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों और राजकीय हाईस्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। खास तौर से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत पांच साल में नए खुले 1247 राजकीय हाईस्कूलों में ही 8729 शिक्षकों की जरूरत है। इनमें अभी तक भर्तियां नहीं हुई हैं। इसके अलावा 3.5 हजार शिक्षकों की कमी पुराने राजकीय इंटर कॉलेजों में है। इसी को सरकार ने पिछले दिनों शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक मंडल स्तर पर 29 सितंबर को विज्ञापन जारी किया जाना है। इस बाबत मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पिछले दिनों मीटिंग में यह भी तय किया गया था कि कुल जारी पदों में से फिलहाल
शारीरिक शिक्षक के पदों पर भर्ती रुकी रहेगी। बाद में कोर्ट के आदेश के बाद उन पदों पर भर्ती का निर्णय लिया जाएगा। ऐसे पदों की संख्या 500 से भी कम है।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti