GIC में 6,675 सहायक शिक्षकों की होगी भर्ती
प्रदेश सरकार ने राजकीय इंटर कॉलेजों में खाली चल रहे 6675 सहायक अध्यापकों की भर्ती करने का फैसला लिया है।इसमें महिलाओं के 2681 व पुरुष शिक्षकों के 3994 पद हैं। यह नियुक्तियां मंडलवार की जाएंगी। 29 सितंबर को भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रखी गई है। 15 दिसंबर से काउंसलिंग शुरू की जाएगी। 23 दिसंबर तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दे दी जाएंगी।प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार सिंह ने सहायक अध्यापकों की भर्ती की समय सारणी शुक्रवार को जारी कर दी है।जीआईसी में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता स्नातक व बीएड है। इसमें 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।18 मंडलों में भर्ती प्रक्रिया चलेगी। इनकी भर्तियां संयुक्त निदेशक माध्यमिक करेंगे। 21 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सभी संयुक्त निदेशकों को भर्ती संबंधी दिशा-निर्देश देंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.