प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों को जल्द ही 6675 शिक्षक मिलेंगे। शिक्षक भर्ती का प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। शिक्षा निदेशालय ने शासन को जो प्रस्ताव भेजा है, उसके मुताबिक 20 सितंबर के बाद शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। दिसंबर तक भर्तियां पूरी हो जाएंगी। भर्तियां मंडल स्तर पर होंगीं।
राजकीय इंटर कॉलेजों में 2012 से भर्तियां नहीं हुई हैं। पांच साल में एक हजार से ज्यादा नए सरकारी हाईस्कूल खुले लेकिन उनमें शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई। विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी की वजह लगातार भर्तियों की मांग उठ रही थी। सरकार ने नई भर्तियों के लिए नियमावली में जरूरी संशोधन कर लिए हैं। शासन के निर्देश पर ही निदेशालय ने भर्ती का प्रस्तावित शेड्यूल भेज दिया है। प्रदेश में कुल 6675 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती होगी। इसमें 3994 पुरुष और 2681 महिला शिक्षकों के पद हैं। मंडल स्तर पर ही विज्ञापन निकाले जाएंगे और भर्ती के प्रभारी भी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक होंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.