नहीं मिला नियुक्ति पत्र,
देर शाम तक डायट में होता रहा तैयार
अमर उजाला ब्यूरो
प्रतापगढ़।
शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को नियुक्ति पत्र के लिए बीएसए आफिस को घेर
लिया। सुबह से एकत्रित शिक्षामित्रों का समूह शाम तक कार्यालय के बाहर जमा
रहा। समाचार लिखे जाने तक शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया
था। डायट प्रिंसिपल और बीएसए की कार्यप्रणाली से नाराज शिक्षामित्र
नियुक्ति पत्र लिए बगैर जाने को तैयार नहीं थे।
जिले
के 1124 शिक्षामित्रों को 31 जुलाई को नियुक्ति पत्र देने में असफल
अधिकारियों ने एक अगस्त को बुलाया था। बीएसए कार्यालय में सुबह आठ बजे से
शिक्षामित्रों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। दस बजे तक
शिक्षामित्रों की भारी भीड़ जमा हो गई। बीएसए कार्यालय के बाहर
धरना-प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों को दोपहर करीब बारह बजे कर्मचारियों ने
आश्वासन दिया कि शाम चार बजे नियुक्ति पत्र मिलेगा। शिक्षामित्रों की
अगुवाई कर रही आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष रीना सिंह ने
दो टूक शब्दों में चेताया कि जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा, हम लोग
हटेंगे नहीं। शाम करीब साढे़ छह बजे तक जब नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो
शिक्षामित्र भड़क उठे। समाचार लिखे जाने तक बीएसए कार्यालय में
शिक्षामित्रों का जमावड़ा लगा रहा। शाम 6:38 बजे डायट प्रिंसिपल धर्मेन्द्र
सक्सेना ने बताया कि नियुक्ति पत्र अभी तैयार किया जा रहा है।\
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.